लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है पत्रकार -अवधेश यादव प्रदेश महासचिव
बिल्सी/ बदायूं-------राष्ट्रीय व प्रदेश एवं मंडलीय आवाहन पर द जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार संगठन जनपद बदायूं की एक मासिक बैठक बिल्सी नगर के तहसील रोड स्थित लडड़ा कंपलेक्स पर आयोजित की गई जिसमें जिला बरेली व जिला बदायूं के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने हिस्सा लिया ।जिसमे संगठन को नई दिशा व दिशा निर्देशन देते हुए प्रदेश सचिव डॉ नीरज अग्निहोत्री व प्रदेश महासचिव अवधेश यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल बिल्सी के पत्रकारों तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश व पूरे जनपद से जुड़े सभी पत्रकार साथियों को जोड़ने का कार्य किया जाएगा
उन्होंने कहा कि जो पत्रकार इस अवसर पर संगठन के आग्रह के बावजूद उपस्थित नहीं होंगे, भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर संगठनात्मक सहयोग की अपेक्षा न रखें। संगठन की टीम वहीं साथ खड़ी होगी, जहाँ आप संगठन के आह्वान पर स्वयं उपस्थित होकर हमारे साथ खड़े होंगे। संगठन सहयोग सहभागिता और प्रतिबद्धता के आधार पर ही दिया जाएगा। इस मौके पर मंडल टीम से मंडल मीडिया प्रभारी नंदकिशोर मौर्य, मंडल विधिक सलाहकार आशीष शर्मा, जिला संयोजक शहंशाह, बरेली जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा , आंवला तहसील उपाध्यक्ष निरंजन मौर्य समेत अतुल वार्ष्णेय जिला संरक्षक बदायूं ,ललित मोहन वार्ष्णेय जिलाध्यक्ष बदायूं, प्रशांत जैन जिला प्रभारी बदायू , देव ठाकुर जिला प्रवक्ता, राम कृष्ण आर्य जिला सह मीडिया प्रभारी, नीतीश माहेश्वरी जिला मीडिया प्रभारी, सौरभ वर्मा जिला महासचिव, राजीव सक्सेना जिला सचिव, सौरभ चौहान नगर उपाध्यक्ष , सूरज सागर ब्लॉक अध्यक्ष अंबियापुर, जे पी ओझा ,मृगांक जैन, अबधेश लड्डा, मनोज जैन,संजीव माहेश्वरी समेत कई लोग मौजूद रहे ।।
0 टिप्पणियाँ