थाना सिविल लाइंस क्षेत्रान्तर्गत महिला को गंन पाइंट पर लेकर की गयी लूटपाट की घटना में शामिल 25000/-रु0 का ईनामी वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर,05 खोखा कारतूस 315 बोर,लूटे गये 16500/-रु0 नकद,घड़ी,चश्मा व अन्य सामान बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ, डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर, श्री विजयेन्द्र द्विवेदी के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री रजनीश कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम हेतु रात्रि गश्त व संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग अभियान के तहत 25000/-रु0 के ईनामी 01 वांछित अभियुक्त डेविड उर्फ शोएब पुत्र मो0 मियाँ निवासी ग्राम इस्लामगंज थाना अलापुर जनपद बदायूँ उम्र करीब 20 वर्ष को जंगल ग्राम कुलचौरा अलापुर रोड के पास से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 20.12.2025 को थाना सिविल लाइंस क्षेत्रान्तर्गत रिगालिया गार्डन कॉलोनी में गृहस्वामिनी श्रीमती प्रीति वर्मा को गन पाइंट पर लेकर की गयी लूटपाट की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0स0 611/25 धारा 309(4)बीएनएस की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल रहे 03 अभि0गण को दिनाँक 23.12.2025 को एक साहसिक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लूटी गयी सम्पत्ति बरामद की गयी थी । इस घटना में शामिल चौथे अभियुक्त डेविड उर्फ शोएब पुत्र मो0 मियाँ निवासी ग्राम इस्लामगंज थाना अलापुर जनपद बदायूँ उम्र करीब 20 वर्ष की गिरफ्तारी पर 25000/-रु0 का ईनाम घोषित था । पुलिस टीमों द्वारा इसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही थी । जिसके क्रम में आज दिनाँक 25.12.2025 को थाना सिविल लाइंस पुलिस टीम द्वारा इस घटना में शामिल वांछित चल रहे 25000/-रु0 के ईनामी अभियुक्त डेविड उर्फ शोएब पुत्र मो0 मियाँ निवासी ग्राम इस्लामगंज थाना अलापुर जनपद बदायूँ उम्र करीब 20 वर्ष की गिरफ्तारी का प्रयास किया तो जंगल ग्राम कुलचौरा अलापुर रोड के पास से अभियुक्त द्वारा अचानक पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी,जिसमें पुलिस पार्टी में शामिल कर्मी बाल-बाल बचे । जवाबी कार्यवाही में पुलिस पार्टी द्वारा इसकी गिरफ्तारी के उद्देश्य से आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में अभियुक्त डेविड उपरोक्त घायल हुआ है । इसके दाहिने पैर में गोली लगी है । अभियुक्त के कब्जे से इस घटना में लूटी गयी धनराशि में से शेष 16500/-रु0 , चश्मा,घड़ी,चश्मा इत्यादि अन्य सामान व घटना में प्रयुक्त 01 तमंचा 315 बोर,05 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं । घायल अभियुक्त को जीवन रक्षा के लिए तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल बदायूँ में भर्ती कराया गया है । गिरफ्तारी के दौरान हुई इस मुठभेड़ के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार/घायल अभियुक्त-
1- अभियुक्त डेविड उर्फ शोएब पुत्र मो0 मियाँ निवासी ग्राम इस्लामगंज थाना अलापुर जनपद बदायूँ उम्र करीब 20 वर्ष
विवरण पूछताछ अभियुक्त-
मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त से मौके पर की गयी संक्षिप्त पूछताछ में अभियुक्त डेविड उर्फ शोएब द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए बताया गया कि वह ऑनलाइन फूड व सामान डिलीवरी कम्पनी में कार्य करता था । इस दौरान उसका कई बार वादिनी के घर आना-जाना हुआ था । मेरा भाई एक मामले में बदायूँ जेल में बन्द था,इसी दौरान उसकी जेल में मिलाई पर आते-जाते समय अभि0गण दीपक,संतोष व जसविन्दर के साथ जान-पहचान हो गयी थी । वर्तमान में उसका काम ठीक नहीं चल रहा था,रुपयों की जरुरत थी । इसलिए अभि0गण दीपक,संतोष व जसविन्दर के साथ मिलकर दिनाँक 20.12.2025 की शाम को रिगालिया कालोनी में महिला को गन पाइंट पर लेकर घर में घुसकर लूटपाट की थी । हिस्से में आये कुछ रुपये खर्च हो गये थे तथा शेष बचे रुपये,घड़ी,चश्मा आदि आज बरामद हुए हैं ।
गिरफ्तारी का स्थान – थाना सिविल लाइंस क्षेत्रान्तर्गत जंगल ग्राम कुलचौरा अलापुर रोड
बरामदगी का विवरणः-
1- घटना में लूटे गये 16500/-रु0 नकद ।
2- घटना में लूटी गयी घड़ी व चश्मा इत्यादि सामान ।
3- घटना में प्रयुक्त 01 तमंचा 315 बोर मय 05 खोखा कारतूस
अभि0 डेविड उर्फ शोएब का पूर्व आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 270/24 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट थाना जैतीपुर जनपद शाहजहाँपुर
2. मु0अ0सं0 611/25 धारा 309(4)/317(2)/3(5) बीएनएस थाना सिविल लाइंस जनपद बदायूँ ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने पुलिस वाली टीम –
थाना सिविल लाइंस
श्री हरेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइंस जनपद बदायूँ मय पुलिस टीम
एसओजी/सर्विलांस टीम - श्री माधौ सिंह विष्ट प्रभारी निरीक्षक एसओजी व उ0नि0 श्री धर्वैन्द्र सिंह मय टीम
0 टिप्पणियाँ