बाबा इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव “ओजस” धूमधाम से संपन्न
रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
बिल्सी। नगर के सिरसौल रोड स्थित बाबा इंटरनेशनल स्कूल द्वारा वार्षिक उत्सव “ओजस–2025” का भव्य एवं यादगार आयोजन बायपास मार्ग स्थित रामा फार्म हाउस में किया गया। कार्यक्रम अपराह्न 3:00 बजे आरंभ हुआ और देर शाम तक उत्साह व उल्लास के साथ चलता रहा। आयोजन को लेकर विद्यालय में कई दिनों से गहन तैयारियाँ की जा रही थीं, जो कार्यक्रम की भव्यता में स्पष्ट रूप से दिखाई दीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत (Opening Ceremony), गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत वेलकम डांस ने समारोह को जीवंत बना दिया। इसके बाद फेयरी डांस (Ethereal Dance), टिक-टॉक मोबाइल थीम एवं रेट्रो डांस जैसी आकर्षक प्रस्तुतियों ने दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं।
इस अवसर पर बिल्सी क्षेत्राधिकारी (CO) संजीव कुमार, बिल्सी थाना प्रभारी (SHO) मनोज कुमार, क्राइम इंस्पेक्टर बी.के. मौर्य, विशिष्ट अतिथि दीपांशु गुप्ता, रौनक गुप्ता, अर्पित गुप्ता तथा प्रसिद्ध यूट्यूबर अदनान (Adnaan) भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा और अधिक बढ़ गई।
कार्यक्रम के मध्य अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया। इसके पश्चात छात्रों द्वारा टीकेडी (Taekwondo), सर्कस आधारित प्रस्तुति (Cirque Du Soleil) एवं योग प्रदर्शन ने शारीरिक एवं मानसिक संतुलन का सुंदर संदेश दिया।
कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रही “रामायण – द म्यूजिकल एक्ट”, जिसने दर्शकों को भारतीय संस्कृति, संस्कारों और नैतिक मूल्यों से जोड़ा। इसके साथ ही चार युग (थीम), बांस नृत्य (Bamboo Dance) तथा किसानों को समर्पित प्रस्तुति (A Tribute to Farmers) ने सामाजिक चेतना का प्रभावी संदेश दिया।
सांस्कृतिक विविधता को और अधिक सशक्त बनाते हुए विद्यार्थियों ने राजस्थानी गीत, कव्वाली, थ्रियन ट्रॉफी, भारत की सांस्कृतिक विरासत, अंग्रेज़ी स्किट, ऑर्केस्ट्रा संगीत एवं पिरामिड्स जैसी प्रस्तुतियाँ दीं, जो दर्शकों के लिए अत्यंत रोचक रहीं।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से चेयरमैन नरेंद्र बाबू वार्ष्णेय, चेयरपर्सन कमलेश वार्ष्णेय, डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय, साधना वार्ष्णेय, मैनेजिंग डायरेक्टर मेहुल वार्ष्णेय, विद्यालय एचओडी रितु गुप्ता, प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी, वर्षा गुप्ता, मेघा वार्ष्णेय एवं कृति वार्ष्णेय की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने विद्यार्थियों की प्रतिभा, अनुशासन और आत्मविश्वास की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी द्वारा विद्यालय प्रतिवेदन (School Report) प्रस्तुत किया गया, जिसमें शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों की उपलब्धियों की जानकारी दी गई। अंत में वोट ऑफ थैंक्स, ग्रैंड फिनाले, लकी ड्रा एवं राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का भव्य समापन हुआ।
पूरा आयोजन स्थल रंग-बिरंगी रोशनी, सांस्कृतिक वातावरण और बच्चों के उत्साह से सराबोर रहा। वार्षिक उत्सव “ओजस–2025” विद्यालय के लिए एक यादगार और प्रेरणादायक आयोजन सिद्ध हुआ।
0 टिप्पणियाँ