Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर “रन फॉर यूनिटी” रैली का आयोजन

सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर “रन फॉर यूनिटी” रैली का आयोजन
बिल्सी: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज विद्यालय में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने देश की एकता और अखंडता का संदेश देते हुए रैली निकालकर सरदार पटेल को नमन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी बिल्सी संजीव कुमार, थानाध्यक्ष बिल्सी मनोज कुमार तथा विद्यालय निदेशक अनुज वार्ष्णेय व अन्य द्वारा फीता काटकर किया गया। रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
रैली में बच्चों ने हाथों में तिरंगा व रंग-बिरंगी तख्तियां लेकर “एकता में शक्ति है”, “हम सब एक हैं”, “सरदार पटेल अमर रहें” जैसे नारों के साथ पूरे उत्साह और जोश से भाग लिया। रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई लोगों को राष्ट्रीय एकता और भाईचारे का संदेश देती रही।
अतिथियों ने सरदार पटेल के जीवन और योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने जिस प्रकार देश की रियासतों को एक सूत्र में पिरोया, वह भारत के इतिहास में एक अद्वितीय उदाहरण है।
विद्यालय निदेशक श्री अनुज वार्ष्णेय ने कहा सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने में जो योगदान दिया, वह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। आज की युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों और त्याग से सीख लेकर देश के विकास में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा रन फॉर यूनिटी जैसे आयोजन विद्यार्थियों में अनुशासन, समर्पण और राष्ट्रीय एकता की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। बच्चों का जोश और भागीदारी यह दर्शाती है कि देश का भविष्य उज्ज्वल है
इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी तथा समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ