12 नवम्बर को जीजीआईसी में होगा एक दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन
बदायूं 31 अक्टूबर। जिला युवा कल्याण एवं प्रा0 वि0 द0 अधिकारी हरिप्रेम ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में जनपद स्तरीय एक दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन 12 नवम्बर 2025 को प्रातः 9ः00 बजे राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज बदायूं के हॉल में किया जायेगा। युवा उत्सव कार्यक्रम में डिक्लेमेशन, कहानी लेखन, पेटिंग, लोकनृत्य (समूह), लोकगीत (समूह), कविता लेखन, इन्वोवेशन (साइंस मेला प्रदर्शनी) विधाओं का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों की आयु 01 सितम्बर 2025 को 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में आयोजित लोकनृत्य (समूह), लोकगीत (समूह) के प्रतिभागी कलाकारों को अपने वाद्य यंत्र स्वयं लाने होंगे तथा एक टीम में अधिकतम 10 प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकते हैं। साइंस मेला प्रदर्शनी में एक टीम में अधिकतम 05 प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकते हैं तथा इसमें बायोटेक्नालोजी, आर्टिफिशियल इण्टेलीजेंस, रिन्यूएबिल एनर्जी, रोबोटिक्स, पर्यावरण संरक्षण, हेल्थ केयर टेक्नालोजी, डिजिटल सेल्यूशन इत्यादि पर आधारित प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये जायेंगे। इसी प्रकार डिक्लेमेशन में 02, कहानी लेखन में 03, पेंटिग में 03 एवं कविता लेखन में 03 प्रतिभागी एक टीम में प्रतिभाग कर सकते हैं। युवा उत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों की आयु 01 सितम्बर 2025 को 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
कार्यक्रम मे इच्छुक युवा किसी भी कार्य दिवस में जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी मोबाइल 9870811435 अथवा विकास भवन बदायूं के कक्ष सं0 321, 322 में अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ