इस्लामिया इंटर कॉलेज में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत S.I रचना देशवाल,सोनिया कुमारी सिपाही संजय कुमार आदि के नेतृत्व में सभा आयोजित की गई
बदायूं / बिल्सी - आज नगर बिल्सी के इस्लामिया इंटर कॉलेज में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत S.I रचना देशवाल,सोनिया कुमारी सिपाही संजय कुमार आदि के नेतृत्व में सभा आयोजित की गई जिसमें छात्राओं को समाज में महिलाओं पर होने वाले उत्पीड़न व छेड़खानी से बचने के लिए जागरूक किया साथ ही छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पुलिस हेल्पलाइन 112 नंबर चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 नंबर उपलब्ध कराए
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अंबुज वार्ष्णेय ने छात्राओं को गुड टच और बेड टच के संबंध में जानकारी देकर बताया कि किसी भी प्रकार के उत्पीड़न या छेड़खानी के खिलाफ चुप न रह कर तुरंत दिए गए नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं इस मौके पर अरुण कुमार,शिवांगी सागर,असफिया खान, खुशबू खान, महविश खान,धर्मेंद्र श्रीवास्तव,मोहित यादव आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ