Hot Posts

6/recent/ticker-posts

> मिशन शक्ति 5.0 – नारी शक्ति का नया आयाम –> उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा का नया अध्याय


> मिशन शक्ति 5.0 – नारी शक्ति का नया आयाम –
> उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा का नया अध्याय 
> दिनांक 20.09.2025 को मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी (उ0प्र0 सरकार) द्वारा लोक भवन सभागार, लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से नारी सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलंबन के निमित्त आगामी शारदीय नवरात्रि वर्ष 2025 में मिशन शक्ति फेज-5.0 का शुभारंभ किया- एक राज्यव्यापी अभियान जिसने 2020 से महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को नई ऊँचाई दी है।
> इस चरण का सबसे बड़ा नवाचार: मिशन शक्ति केन्द्र
> प्रदेश के हर थाने में 1,663 केन्द्र अब शिकायत दर्ज़ करने, परामर्श, कानूनी मदद और सभी संस्थाओं से समन्वय के लिए एकल सम्पर्क बिंदु बनेंगे।

> इनके प्रभावी संचालन हेतु विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) लागू की गई है, जो तेज़ और जवाबदेह कार्रवाई सुनिश्चित करेगी #MissionShakti5
> माननीय मुख्यमंत्री @CMOfficeUP श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशन में
> महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण को समर्पित #MissionShakti5 अभियान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा आज दिनाँक 21.09.2025 को हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली का शुभारम्भ किया गया

दिनाँक 20.09.2025 को मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी (उ0प्र0 सरकार) द्वारा लोक भवन सभागार, लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से नारी सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए समर्पित शुभारम्भ किए गए “मिशन शक्ति–5.0” कार्यक्रम के दृष्टिगत महिला सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज दिनाँक 21.09.2025 को जनपद बदायूँ की महिला पुलिसकर्मियों द्वारा एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया । इस रैली को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ,डॉ0 बृजेश कुमार सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजयेन्द्र द्विवेदी द्वारा पुलिस लाइन्स से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । बाइक रैली द्वारा बदायूँ शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शहर का भ्रमण कर महिला सशक्तिकरण से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में जानकारी दी गई । इसका उद्देश्य समाज में महिलाओं को उनके कानूनी और संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना है । रैली के दौरान, सार्वजनिक स्थानों पर विभिन्न टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई, जिनमें वूमेन पॉवर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, पुलिस सहायता नंबर 112 और चाइल्डलाइन 1098 शामिल हैं। इन नंबरों का उद्देश्य संकट में फंसी महिलाओं और बच्चों को तुरंत सहायता प्रदान करना है । वर्तमान में बढ़ रहे साइबर अपराधों से बचाव के तरीकों और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के संबंध में भी महत्वपूर्ण सावधानियां बताई गईं। यह प्रयास महिलाओं को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए सशक्त बनाने के लिए किया गया है । 'मिशन शक्ति' का यह चरण बदायूँ पुलिस की महिला सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसका लक्ष्य महिलाओं को एक सुरक्षित और सशक्त वातावरण प्रदान करना है । उपरोक्त कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर श्री रजनीश कुमार उपाध्याय तथा क्षेत्राधिकारी लाइन/उझानी डॉ0 देवेन्द्र कुमार तथा प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन्स श्री इन्द्रजीत सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक महिला थाना व यातायात निरीक्षक एवं अन्य अधि0/कर्म0गण का विशेष योगदान रहा मिशन_शक्ति अभियान के अंतर्गत फेज- 5.0 के तहत मिशन शक्ति टीम अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पंचायत घरों में जाकर महिलाओं/बालिकाओं को उनकी सुरक्षा हेतु, विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया जायेगा । । "मिशन शक्ति केवल एक अभियान नहीं, बल्कि एक संकल्प है — हमारी माताओं, बहनों और बेटियों को एक सुरक्षित, सम्मानजनक और सशक्त समाज देने का । पुलिस विभाग इस अभियान को जन-आंदोलन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है । शासन के निर्देशानुसार महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने एवं जागरुक करने हेतु दिनांक 22.09.2025 से 21.10.2025 तक की अवधि में विशेष अभियान के तहत मिशन शक्ति फेज-05 को नियमित सुचारू रूप से चलाया जायेगा ।

1. बाइक रैली का शुभारंभ
विशेष महिला सुरक्षा दल की बाइक रैली को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन्स से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यह रैली पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुज़री और जनता के बीच महिला सुरक्षा व जागरूकता का संदेश लेकर पहुँची ।

2. विशेष महिला सुरक्षा दल की भूमिका
इस दल का गठन विशेष रूप से महिला सुरक्षा और त्वरित सहायता के लिए किया गया है।
यह दल बाज़ारों, विद्यालयों, कॉलेजों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों और त्योहारों के अवसर पर सक्रिय रहेगा ।

3. पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति
अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजयेन्द्र द्विवेदी,क्षेत्राधिकारी नगर श्री रजनीश कुमार उपाध्याय,क्षेत्राधिकारी लाइन/उझानी डॉ0 देवेन्द्र कुमार तथा प्रतिसार निरीक्षक श्री इन्द्रजीत सिंह एवं अन्य अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे । 

4. जागरूकता संदेश व हेल्पलाइन प्रचार
रैली के दौरान महिलाओं को उपलब्ध हेल्पलाइन नंबरों 1090, 181, 112, 1930, 1076, 102, 101, 108, 1098 की जानकारी दी गई । पंपलेट वितरण व पोस्टर प्रदर्शन द्वारा “सशक्त नारी – समृद्ध प्रदेश” का संदेश जन-जन तक पहुँचाया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ