Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ग्राम न्यायालय बिल्सी जनपद बदायूं द्वारा पंचायत भवन अंबियापुर में न्यायाधीश अर्जित वर्मा की मौजूदगी में हुआ सचल न्यायालय का आयोजन।

ग्राम न्यायालय बिल्सी जनपद बदायूं द्वारा पंचायत भवन अंबियापुर में न्यायाधीश अर्जित वर्मा की मौजूदगी में हुआ सचल न्यायालय का आयोजन।
मोबाइल कोर्ट में छह वादों का निस्तार

 बदायूं / बिल्सी -: ग्राम न्यायालय बिल्सी के तत्वावधान में दिनांक 27 जुलाई 2025 को पंचायत भवन अंबियापुर में मोबाइल कोर्ट (चल न्यायालय) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर न्यायाधीश अर्जित वर्मा की अध्यक्षता में विधिसम्मत न्यायिक कार्यवाही संपन्न कराई गई।

मोबाइल कोर्ट के आयोजन का उद्देश्य दूरदराज एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले उन नागरिकों को न्याय उपलब्ध कराना है, जो भौगोलिक, शारीरिक या आर्थिक कारणों से नियमित न्यायालय में उपस्थित नहीं हो पाते। न्यायाधीश वर्मा ने बताया कि ग्राम न्यायालय अधिनियम 2008 के अंतर्गत चल न्यायालयों की यह पहल ग्रामीण न्यायिक सुलभता को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम के दौरान कुल 6 वादों की सुनवाई की गई, जिनमें से अधिकांश मामलों में पक्षकारों के बीच आपसी सहमति एवं समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया। कुछ मामलों में आरोपियों द्वारा स्वयं पर लगे आरोपों को स्वीकार (जुर्म का इकबाल) किया गया, जिस पर न्यायालय ने तत्परता से निर्णय सुनाया। इससे पीड़ित एवं अभियुक्त—दोनों को शीघ्र और संतोषजनक न्याय प्राप्त हुआ।

कार्यवाही के दौरान वादों की प्रकृति में पारिवारिक विवाद, तथा दंडनीय मामलें शामिल रहे। मोबाइल कोर्ट की पारदर्शी प्रक्रिया, त्वरित न्याय और पक्षकारों की संतुष्टि सराहनीय रही।

इस अवसर पर अधिवक्ता वागीश माहेश्वरी, हरिओम यादव, शिवकुमार सिंह, आशीष शंखधार, मृदुल कुमार, अरविंद यादव, हरकेश यादव एवं अनिल सिंह आदि पक्षकारों की विधिक सहायता प्रदान की और विधिसम्मत पक्ष रखा।

न्यायिक व्यवस्था को सुचारु एवं व्यवस्थित बनाए रखने में न्यायालय के स्टाफ की भी अहम भूमिका रही, जिसमें पेशकार भुवनेश गुप्ता, वाद लिपिक हर्षित, सहायक वाद लिपिक गौरव कुमार, स्टेनो विजय कुमार, अर्दली शमसुद्दीन व अजिताभ भारती शामिल रहे। इन सभी ने पूरी निष्ठा एवं तत्परता से कार्य करते हुए मोबाइल कोर्ट को सफल बनाने में योगदान दिया।

न्यायाधीश अर्जित वर्मा ने अंत में समस्त  अधिवक्ताओं, थाना बिल्सी पुलिस, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत पदाधिकारियों और आमजन का सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन जारी रखने की बात कही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ