बदायूं/ बिल्सी - बिल्सी पालिका परिषद अपनी मन मर्जी से कर रही है बिल्सी का अनदेखा बिकास पिछले दो सालों में सभासदों के लिखित कार्यों और जनता की जरूरत पर कोई विशेष कार्य नहीं हो पाए हैं कई गली और सड़क पिछले 5/7 साल से जल भराव की समस्या से जूझ रहे हैं करोड़ों रुपयों का बजट पास होने वाले बिल्सी पालिका के पास गली सड़क बनवाने के लिए धनराशि नहीं और खुद बिल्सी पालिका ने जनसुनवाई पर गली की शिकायत व मांग करने पर अपनी आख्या में लिख के दिया हैं
एड. विशाल सागर द्वारा गणेश कालोनी में गली की मांग (शिकायत ) जनसुनवाई पर पिछले 4 साल से मांग कर रहे हैं जिसमें गाली न बन पाने का कारण बिल्सी पालिका पर धनराशि न होना बताया जाता हैं
वार्ड न 18 के सभासद अजीत गुर्जर द्वारा आने वार्ड में कई बार गली बन बाने के लिए अपील की हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी के झु तक नहीं रेगा।
जिम्मेदार लोग बिल्सी में बिकास निर्माण कार्यों का ढोल कितना भी बजा ले अगर जमीनी हकीकत देखा जाए तो बिकास मात्र शून्य है ।
0 टिप्पणियाँ