हर्षोल्लास के साथ बारह रबीउल अव्वल का जुलूस
बिल्सी/बदायू - आज़ बारह रबीउल अव्वल का जुलूस बढ़े हर्षोल्लास के साथ कादरी पब्लिक स्कूल से शुरू होकर जामा मस्जिद,तहसील रोड होता हुआ कोठी वाली मस्जिद पर पहुंचा जिसमे तरह तरह की झांकियां हुजूर की शान में नात और कव्वाली के साथ बच्चे, नौजवान और बुजुर्ग हजारों की तादाद में झूमते नजर आए
हाजी बिट्टन के द्वारा पानी की सबील लगवाई गई और जगह जगह हलवा, लड्डू , खाने पीने का भी इंतजाम किया गया
इस मौके पर बिल्सी पूर्व विधायक हाजी बिट्टन, हाजी अजमल, सपा जिलासचिव रईस अहमद सिद्दीकी, रियासत हुसैन उर्फ टिंकू ठेकेदार, अकील सिद्दीकी, सईद (शब्लु), वसीम उस्मानी, नसीम उस्मानी, सुब्हान उस्मानी, चंगेज खां ,नन्हे राइन, शाहनवाज अल्वी सभासद, जलालुद्दीन मास्टर, सरताज अब्बासी,असलम मलिक, मौलाना असरारुल हक, मौलाना अब्दुल रऊफ, फिदा हुसैन, नदीम चौधरी, इरफान कुरैशी, मुनीश कुरैशी, साकिर सिद्दीकी, इरफ़ान अल्वी,सलीम गौरी, टिंकू अल्वी, नन्नू सलमानी इत्यादि
0 टिप्पणियाँ