Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पुलिस एवं एस0ओ0जी पुलिस टीम द्वारा युवक की हत्या में संलिप्त अभियुक्त गिरफ्तार, मृतक का मोबाइल, घटना में प्रयुक्त कैमिकल की बोतल, कपड़े आदि बरामद

 पुलिस एवं एस0ओ0जी पुलिस टीम द्वारा युवक की हत्या में संलिप्त अभियुक्त गिरफ्तार, मृतक का मोबाइल, घटना में प्रयुक्त कैमिकल की बोतल, कपड़े आदि बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अमित किशोर श्रीवास्तव के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी उझानी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कादरचौक बदायूँ व एस0ओ0जी0 द्वारा थाना कादरचौक पर पंजीकृत मु0अ0सं0 282/24 धारा 103(1)/140(1)/238 वीएनएस में संलिप्त अभियुक्त सचिन कुमार पुत्र विनोद नि0 ग्राम लभारी थाना कादरचौक जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । 

घटना का संक्षिप्त विवरण -
उल्लेखनीय है कि थाना कादरचौक क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लभारी से गोपाल पुत्र महावीर नि0 ग्राम लभारी थाना कादरचौक बदायूँ उम्र करीब 18 वर्ष दिनांक 08.09.24 को सायं को लापता हो गया था इसकी तलाश परिजनों द्वारा विभिन्न स्थानों पर की गयी थी तथा इस सम्बन्ध में थाना कादरचौक पर दि0 09.09.24 को गुमशुदगी दर्ज कराई गयी । दिनांक 13.09.2024 को ग्राम लभारी के जंगल में सड़ी गली अवस्था में नर कंकाल बरामद हुआ इसके पास कुछ कपड़े व शरीर के कुछ हिस्से हाथ आदि बरामद हुए जिसके आधार पर परिजनों द्वारा इसकी पहचान गुमशुदा गोपाल के रूप में की गई । परिणामस्वरूप गुमशुदगी को तरमीम करते हुए थाना कादरचौक पर मृतक के भाई मोनू की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 282/24 धारा 103(1)/140(1)/238 वीएनएस पंजीकृत किया गया। 

पूछताछ का विवरण-
अभियुक्त सचिन कुमार पुत्र विनोद नि0 ग्राम लभारी ने पूछताछ मे अपने जुर्म का इकवाल करते हुये बताया कि दिनाँक 08.09.24 को उसने मृतक गोपाल के अपनी भान्जी से अवैध सम्बन्ध होने के शक तथा स्वय के कर्ज मे डूबे होने के कारण मृतक की हत्या कर के उसके मोबाईल से आनलाईन पैसे ट्रान्सफर करने का प्रयास किया गया जिससे की वह अपना कर्ज चुका सके। अभियुक्त ने यह भी बताया कि उसने मृतक गोपाल को पहले बीयर पिलाई और जब वह नशे में हो गया तो वह उसे बहाने से लभारी गाँव के जंगल में ले गया और धोखे से उसके सिर में ईंटो से प्रहार किया फिर गम्छे से उसका गला दबाया तथा उसकी मृत्यु हो जाने पर शव के ऊपर टायलेट में प्रयुक्त कैमिकल / तेजाब डालकर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया गया । 

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
सचिन कुमार पुत्र विनोद नि0 ग्राम लभारी थाना कादरचौक जनपद बदायूँ 

बरामदगी का विवरण-
1- टायलेट में प्रयुक्त कैमिकल / तेजाब की 02 खाली बोतले जिनमे कुछ मात्रा मे तेजाब है , 
2- बीयर के 03 खाली कैन व 
3- आला कत्ल आधी ईट का टुक़डा , 
4- मतृक को मोबाईल रेड मी इस्करीन टच नीला रंग

गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक/समय-
ग्राम मामूरगंज तिराहा दिनाँक -17.09.24 समय- 10.34 AM
अपराध करने का तरीका-
अभियुक्त द्वारा   मृतक के साथ वीयर पीकर मृतक के नशे मे हो जाने पर मृतक गोपाल के सिर मे ईट से मारकर हत्या कर देना । 

पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0स0- 282/24 धारा 103(1)/140(1)/238 वीएनएस थाना कादरचौक बदायूँ
गिरफ्तार / पूछताछ करने वाली पुलिस टीम-
थाना कादरचौक पुलिस टीम एस0ओ0जी0 / सर्विलांस टीम
थानाध्यक्ष श्री उदयवीर सिंह 
व0उ0नि0 श्री कमलेश सिह 
उ0नि0 श्री वारिश खान                                    
हे0का0 619 राजेश कुमार                                 
का0 1753 मोहित कुमार                                
का0 1543 घनेन्द्र सिह
 निरीक्षक नीरज कुमार, प्रभारी सर्विलांस मय टीम
उप नि0 धर्वेन्द्र कुमार, 
का0 संदीप कुमार साइबर सैल
समस्त एस0ओ0जी0 / सर्विलांस टीम

सोशल मीडिया सेल,
 जनपद बदायूँ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ