बदायूँःः 22 दिसम्बर। जिलाधिकारी अवनीश राय ने अवगत कराया कि जनपद में 27 दिसम्बर 2025 को मनाई जाने वाली गुरु गोविन्द सिंह जयंती के अवसर पर शांति, कानून-व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रस्तावित जुलूस, शोभायात्रा एवं धार्मिक आयोजनों के मार्गों का पूर्व निरीक्षण कर समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाए तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही की जाए।
उन्होंने कहा कि असामाजिक एवं साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। स्थानीय अभिसूचना इकाइयों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर समय रहते निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। भारत नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 163 (पूर्व की धारा 144 सीआरपीसी) का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि जुलूस मार्गों पर विद्युत तार, खंभे, पेड़ की डालियां अथवा अन्य किसी प्रकार की बाधाएं समय से हटाई जाएं। यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि शहरी क्षेत्रों में नगर मजिस्ट्रेट तथा ग्रामीण क्षेत्रों में उप जिलाधिकारी एवं संबंधित थाना प्रभारी शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे। सभी अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखें।
0 टिप्पणियाँ