Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल में आज वर्चुअल फादर्स डे का आयोजन किया गया।

नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल में आज वर्चुअल फादर्स डे का आयोजन किया गया।

बिल्सी / नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल में आज वर्चुअल फादर्स डे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने घरों में रहकर अपने पिता के साथ अपनी ग्रुप फोटो, सेल्फी व वीडियो बनाकर  अपनी पसंदीदा यादों और पलों को साझा किया । बच्चों ने खेल, गाने, और कहानियां सुनाना, संदेश और कार्ड बनाकर अपने पिता के लिए अपनी कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त किया।  बच्चों ने सुंदर सुंदर ग्रीटिंग कार्ड एवं क्राफ्ट बनाएं और अपने अपने पापा को देकर उनका आशीर्वाद लिया, वहीं पिताओं ने भी बच्चों के प्यार भरे एहसास के साथ इस दिन को यादगार बनाया।इस आयोजन में बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और बच्चों को अपने पिता के महत्व के बारे में बताया ²।
इस मौके पर विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते कहा कि माता- पिता से बढ़कर कुछ भी नहीं है। माता- पिता के ऋण को हम जीवन भर नहीं चुका सकते। माता पिता को प्रथम गुरु माना गया है और इनके आशीर्वाद से ही हम सफलता पाते है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा, "फादर्स डे एक विशेष अवसर है जिसमें हम अपने पिता के प्रति अपनी कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि यह आयोजन हमारे बच्चों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए एक यादगार अनुभव होगा।" इस आयोजन ने बच्चों को अपने पिता के साथ जुड़ने और उन्हें सम्मान देने का एक अनोखा अवसर प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ