Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आज दिनांक 18 जून 2025 को जनकल्याणफाउंडेशन की ओर से बदायूं घंटाघर प्लाज़ा मार्केट में अहमदाबाद प्लेन दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु #मोहममदहफीज़शेख़ (राष्ट्रीय अध्यक्ष )के आदेशानुसार एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।

आज दिनांक 18 जून 2025 को जनकल्याणफाउंडेशन की ओर से बदायूं घंटाघर प्लाज़ा मार्केट में अहमदाबाद प्लेन दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु #मोहममदहफीज़शेख़ (राष्ट्रीय अध्यक्ष )के आदेशानुसार एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।
इस दुखद अवसर पर फाउंडेशन के समस्त सम्मानित सदस्यों ने गहन शोक प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने मिलकर कैंडल मार्च में भाग लिया और दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

जनकल्याण फाउंडेशन इस कठिन समय में मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता है और ईश्वर से प्रार्थना करता है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें।

कार्यक्रम में शामिल लोगो में मुख्य रूप से मोहम्मद हफीज़, सदाकत ख़ान, सलीम खान क़ादरी,अतीक अब्बासी, अफ़रोज़ चौधरी, शाहिद अंसारी, संतोष कुमार,राजीव भारती,शबाब अंसारी,नाज़िम चौधरी,ख़ालिद चौधरी, मुन्ना अंसारी, अर्सलान, मोहम्मद फ़ैज़,बाबू अंसारी इत्यादि लोग मौजूद रहे।

 #जनकल्याणफाउंडेशन #AhemdabadPlaneCrash #श्रद्धांजलि #CandleMarch #PrayersForVictims

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ