Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बदायूं / बिल्सी - बिल्सी में क्रिकेट टूर्नामेंट 10 जून 2025 से, विजेता को 10,000 ट्रॉफी के साथ

बदायूं / बिल्सी - बिल्सी में क्रिकेट टूर्नामेंट 10 जून 2025 से, विजेता को 10,000 ट्रॉफी के साथ।


मरहूम जनाब साबिर हुसैन क्रिकेट टूर्नामेंट कस्बा बिल्सी (बदायूं)

वेन्यूः- अगोल रोड , बगिया ग्राउंड मो. न.2

        (डे नाइट मैचेज)

पहला मैच 10 जून 2025

एंट्री फीस - 2,100

1- टूर्नामेंट विजेता टीम को 10,000 ट्रॉफी के साथ।

2-  टूर्नामेंट उपविजेता वाली टीम को 5100 ट्रॉफी के साथ।

3- 8 ओवर का मैच स्टंपर की बाल से होगा।

4- एक टीम में 8 खिलाड़ी होंगे।

5- सब ओवर स्पिन गेंदबाजी की जाएगी।

6- अंपायर का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होगा।

7- अंपायर से बहस करने पर 2 रन कट कर  पेनाल्टी दी जा सकती है।

8- प्लास्टिक के बल्ले से खेलना मना है।

ऑनलाइन पेमेंट 7535826778 नाजिम अंसारी

संपर्क सूत्र :-

1. मुबीन खान -9319058158

2- मुशीर अंसारी-9412368218

3. आजम अंसारी (भूरा) -9639353300

4. काशिफ खान (शीबू) - 8445085629

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ