बदायूँ: 08 मई। जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आंगनबाडी कार्यकत्री के 459 पदों पर चयन हेतु 14 मार्च 2024 को विज्ञापन जारी किया था जिसकी अन्तिम तिथि 24 अप्रैल 2024 थी। इन पदों पर विकास खण्ड सालारपुर में 56 पदों के सापेक्ष 45 पदों पर अन्तिम चयन हुआ है, आसफपुर में विज्ञापित 20 पदों के सापेक्ष 13 पदों पर अन्तिम चयन हुआ है, बिसौली में विज्ञापित 67 पदों के सापेक्ष 55 पदों पर अन्तिम चयन हुआ है और सहसवान में विज्ञापित 31 पदों के सापेक्ष 25 पदों पर अन्तिम चयन हुआ है। जिसका परिणाम अन्तिम रूप से चयनित आवेदकों के पूर्ण विवरण एवं चयन का आधार आदि सहित जनपद बदायूँ के एनआईसी वेबसाइट https://budaun.nic.in पर उपलब्ध है।
-----
0 टिप्पणियाँ