बदायूं - कश्मीर के पहलगाम में एक वीभत्स आतंकवादी हमले में हमारे देश के 28 निर्दोश लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। दुख की इस घड़ी में जन कल्याण फाउंडेशन की समस्त टीम ने अपनी जान गंवाने वाले निर्दोश लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मोहम्मदहफीज़ के नेतृत्व में 2 मिनट का मौन रखा और कैंडल जलाकर सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।हम जनकल्याणफ़ाउडेशन इस घिनौने कृत्य की आलोचना करते हैं और सरकार से ये अपील करते हैं कि इस शैतानी कार्य में जो भी लोग शामिल हैं उन्हें ऐसी सज़ा दी जाये जिससे की एक नज़ीर बने।और किसी की भी हमारे देश की ओर आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं हो।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहर बदायूं के वरिष्ठ समाजसेवी श्री अफ़सर खान, सलीम खान,समरान शेख़,फरमान,राजा,और शाह आलम आदि समस्त लोग मौजूद रहे।
जनकल्याणफ़ाउडेशन
0 टिप्पणियाँ