बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का हुआ आयोजन
विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं विद्यालय निदेशिका साधना वार्ष्णेय ने कहा कि हमारा लक्ष्य एक ऐसा समर्थनकारी और समावेशी शिक्षा वातावरण बनाना है जो हमारे छात्रों को सफल होने में मदद करे। अभिभावकों की भागेदारी बच्चों की शैक्षिक यात्रा में अत्यन्त महत्वपूर्ण है यह बच्चों के माता-पिता पर निर्भर करता है कि वह उन्हें कैसा वातावरण प्रदान करते हैं। बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षण वातावरण देने के लिए विद्यालय प्रबन्धन हर समय और हर तरह से प्रयासरत है।
विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी अभिभावकों को इस बैठक में शामिल होने और अपने बच्चों की शिक्षा यात्रा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए आमंत्रित करते हैं। आपकी भागीदारी और समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है, जिस तरह के माहौल में आज के बच्चे जी रहे हैं, उसको ध्यान में रखकर जरूरी हो गया है कि अभिभावक स्कूल टीचर से मिलकर अपने बच्चे के बारे में सब कुछ जानें और बच्चों की गतिविधियों पर भी विशेष नजर रखें।
0 टिप्पणियाँ