सेवा निरंतर जारी जन कल्याण फाउंडेशन की टीम ने गरीब बेसहारा लोगों के साथ मनाया त्योहार।
बदायूं / लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में और ख़ास कर भीषण सर्दी को देखते हुए जन कल्याण फाउंडेशन की टीम बरेली में रेलवे जंक्शन बरेली पर आकर गरीब एवं नन्हे बच्चों एवं बेसहारा लोगों के साथ त्योहार मनाया। और ज़रुरत मंद लोगो को गरम कैप मोज़े शाल बांटे।इस मौके पर बच्चों के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान देखकर बहुत अच्छा लगा। जन कल्याण फाउंडेशन की टीम ने सभी लोगो को मकर संक्रांति एवं लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर समस्त टीम का योगदान रहा जिसमें मुख्य रूप से मोहम्मद हफीज़ शेख़ (संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष)
एडवोकेट हूरिया रहमान (ज़िला अध्यक्ष बरेली)
सीमा परवीन, हूर जहां, फरमान अली जी, और सभी सम्मानित साथियों का योगदान रहा
मोहम्मद हफीज़ शेख़
राष्ट्रीय अध्यक्ष
जन कल्याण फाउंडेशन (JKF)
सेवा निरंतर जारी
जनकल्याणफाउंडेशन(जकड़)
0 टिप्पणियाँ