जन कल्याण फाउंडेशन ने नववर्ष के उपलक्ष्य में मोज़े शाल एवं कम्बल बांटे।
बदायूं - आज नववर्ष के उपलक्ष्य में और ख़ास कर भीषण सर्दी को देखते हुए जन कल्याण फाउंडेशन की टीम बदायूं ने सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब नन्हे बच्चों एवं बेसहारा लोगों के साथ समय बिताकर नया साल मनाया। और ज़रुरत मंद लोगो को गरम टोपे मोज़े शाल एवं कम्बल बांटे।इस मौके पर बच्चों के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान देखकर बहुत अच्छा लगा।जन कल्याण फाउंडेशन की टीम ने सभी लोगो को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर समस्त टीम का योगदान रहा जिसमें मुख्य रूप से सहभागिता मोहम्मद हफीज़ शेख़ ,अफ़सर अली साहब, ऊज़मा कौसर जी ,फहीम अली जी ,मुख़्तार हुसैन साहब ,और सभी सम्मानित साथियों का योगदान रहा
मोहम्मद हफीज़ शेख़ राष्ट्रीय अध्यक्ष
जन कल्याण फाउंडेशन (जे.के.एफ)
सेवा निरंतर जारी
जन कल्याण फाउंडेशन (जे.के.एफ)
0 टिप्पणियाँ