थाने में शिकायत की तो जान से मारने की धमकी पीड़ित परिवार गांव छोड़ने को मजबूर।
उघेती / बदायू - जनपद बदायूं के अनुसूचित जाति के जाटव लोगों पर दिनांक 1.11.24 को समय 6:30 बजे गांव के जाट बिरादरी के लोगों ने इस बात पर धाबा बोल दिया कि दिन में उन्हें अपने मोहल्ले में जुआ खेलने से मना कर दिया था इसी बात पर भोले पुत्र सुरेंद्र चौधरी अर्जुन पुत्र रंजीत, मनोज पुत्र महाराज सिंह, मोनू पुत्र भानु सिंह, अमित व बालवीर पुत्र शीशपाल चौधरी, राजीव पुत्र साहब सिंह चौधरी, संजय पुत्र पुराने, अजय पाल पुत्र चंद्रदेव, रंजीत व सुरेंद्र पुत्र गढ़ बिट्टू सिंह एवं 8 10 अज्ञात लोगों जो जुआ खेलने आए थे उन्होंने अनुसूचित जाति के जाटव बिरादरी के मोहल्ले में घुसकर बूढ़े बच्चे जवान , महिला जो भी मिले सभी को मारना पीटना शुरू कर दिया और घरों में घुसकर के महिलाओं के साथ बदतमीजी तो मोर पाल पुत्र बुलाकी राम ने अपनी पत्नी के साथ अश्लील हरकत का बचाव किया तो उक्त लोगों ने बहुत ही बुरी तरह से लात घुसो एवं लाठी डंडों एवं लोहे की रोड से बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया और गांव के अन्य तमाम महिलाओं की बेइज्जती व अन्य तमाम पुरुषों को पूरी तरह से मारा पीटा सभी लोग थाने गए थाना पुलिस ने लोगों का मेडिकल कराया अब गांव के दबंग लोग ऐलान से धमकी दे रहे हैं कि अब लौटकर गांव आए तो पूरे मोहल्ले को शमशान बना देंगे और तुम्हें किसी भी हाल में गांव में नहीं रहने देंगे गांव के अनुसूचित जाति के तमाम लोग गांव से सामूहिक रूप से पलायन करने को मजबूर हैं और आज सभी लोगों ने न्याय की उम्मीद लेकर के एसपी साहब से गुहार लगाई है और उच्च अधिकारियों को कार्रवाई हेतु प्रार्थना पत्र दिए हैं
0 टिप्पणियाँ