बिल्सी क्षेत्र के बड़े बकायदार पंजाब नेशनल बैंक अमियापुर के बकायदार एवं बकायदार के टेक्ट्रर को तहसील लाया गया।
श्रीमान उपजिलाधिकारी महोदय बिल्सी के निर्देशन में श्रीमान तहसीलदार महोदय बिल्सी के नेतृत्व में कल दिनांक 09/09/2024 को जनपद बदायू /तहसील बिल्सी क्षेत्र के बड़े बकायदार नरसिंह पुत्र सोहन लाल निवासी ग्राम बधौली पर पंजाब नेशनल बैंक अमियापुर से अंकन 2670513/रूपए मात्र की बकाया में बकायदार एवं बकायदार के टेक्ट्रर को तहसील लाया गया।, त्रिवेन्द्र सिंह पुत्र शिशुपाल सिंह निवासी ग्राम सिरासौल सीताराम पर पंजाब नेशनल बैंक अमिवयापुर से अंकन 1917048/ रूपए मात्र की बकाया धनराशि में अंकन 50000/रूपए मात्र जमा कर बकायदार को शेष बकाया धनराशि जमा करने हेतु 3दिवस का समय चहा गया है, प्रेमपाल पुत्र भोपत निवासी ग्राम बधौली पर पंजाब नेशनल बैंक अमिवयापुर से अंकन 1351824/रूपए मात्र में गिरफ्तार कर तहसील लाया गया है।
एवं श्रीमान नायाब तहसीलदार महोदय की नेतृत्व टीम ने बकायेदार विजेंद्र सिंह s/o सत्यपाल सिंह निवासी ग्राम पिंपरी रघुनाथ पूर से बैंक मद में 40000 रुपये की वसूली की गई।
वसूली टीम में समस्त संग्रह अमीन एवं संग्रह अनुसेवक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ