बिल्सी: बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन का खेल विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने टॉस उछालकर शुरू किया । प्रतियोगिता को दो वर्गों में बांटा गया था। जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग। जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थी तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी शामिल हुए। प्रतियोगिता में बच्चों में नई उत्साह और उमंग दिखाई दी | जिसमे जूनियर बालक वर्ग में भगत सदन, विवेकानंद सदन तथा आजाद सदन ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया | जूनियर बालिका वर्ग में विवेकानन्द सदन, तिलक सदन तथा आजाद सदन ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया |
सीनियर बालक वर्ग में आजाद सदन, तिलक सदन तथा विवेकानंद सदन ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया | सीनियर बालिका वर्ग में तिलक सदन, आजाद सदन तथा भगत सदन ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया |
विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने प्रतियोगिता के समापन पर कहा खेल कैरियर में एक महत्वपूर्ण स्थान बन गया है। इसलिए हमें नियमित रूप से खेल खेलने चाहिए उन्होंने प्रतिभागियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और सभी शुभकामनायें देते हुए कहा कि अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए अपने सपनों को साकार करें ।
प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं और कहा इस तरह के खेल खेलने से शरीर को शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकार से स्वस्थ रखा जा सकता है इसलिए हमें प्रतिदिन पढाई के साथ-साथ इन-डोर और आउट-डोर खेल अवश्य खेलने चाहिए|
इस प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल में टी.सी. भट्ट, विकास कुमार, ललित यादव एवं स्वाति साहू ने मुख्य भूमिका निभाई। इस मौके पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी व समस्त स्टाफ मौजूद रहा |
0 टिप्पणियाँ