आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिसौली विधानसभा के कई गांवों में तिंरगा यात्रा निकाली।
बिसौली /बदायू - आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बदायूँ जिले की *बिसौली विधानसभा* के दर्जनों गाँवों में तिंरगा यात्रा निकाली गयी मुख्य अतिथि के रूप में *आजाद समाज पार्टी कांशीराम बरेली मंडल उपाध्यक्ष/प्रभारी समीर सागर जी* रहे!!
कार्यक्रमों में संबोधन के दौरान आजादी की लड़ाई में शहीद होने वाले शहीदों के बलिदानों के महत्व को समझाया और आजादी से जीने के मायनों को बताया
विशिष्ट अतिथि भीम आर्मी बरेली मण्डल सह संयोजक राय सिंह सागर जी रहे!!
स्वतंत्रता दिवस शहीदों तथा क्रांतिकारियों के त्याग और बलिदान का फल है
लेकिन क्या हम उनके बलिदान को समझ पाएँ?
असली आजादी नागरिकों सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक एवं अभिव्यक्ति की आजादी को लोकतांत्रिक व स्वछंद रूप से समान अवसर व न्याय प्राप्त होने में हैं
अध्यक्षता भीम आर्मी विधान सभा अध्यक्ष गुलशन कुमार जी ने कि!!
इस मोके पर *भीम आर्मी जिला महासचिव अनमोल सागर जी, गुड्डू अम्बेडकर, शिवम सागर,दीपक कुमार,भीम आर्मी/आजाद सामाज पार्टी कांशीराम के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मोजूद रहे*
0 टिप्पणियाँ