बदायू डिपो से चलने बाली गाड़ी के परिचालक ने दारू पीकर किया विवाद किराया लेकर नही दिए टिकिट।
बिल्सी/बदायू - बदायू डिपो किसी न किसी कारण से खबरों में बना ही रहता है बदायू डिपो से चलने बाली गाड़ी के परिचालक ने दारू पीकर विवाद करने और टिकिट न देने के संबंध में मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है शिकायत कर्ता का कहेना है की प्रार्थी की बहन बरेली से बिल्सी आ रही थी ये बस बदायू बिल्सी के बीच निजामपुर के पास खराब हो गई सूचना मिलते ही प्रार्थी रात के 9 बजे करीब तुरंत घर से निजामपुर पहुंचा तो मालूम हुआ गाड़ी सख्या UP77AN2944 का कंडक्टर प्रदीप दारू पीए हुआ था और किराया लेकर टिकिट भी नही दिया है टिकिट मांगने पर इस कंडक्टर ने सवारी के साथ मारपीट की है प्रार्थी ने टिकिट न देने का कारण पूछा तो कंडक्टर प्रदीप मारपीट करने को उतारू हो गया पूरा प्रकरण लिख मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत सख्या 40014924026736 में मध्यम से परिचालक पर उचित कार्यवाही की मांग की है जिस से किसी यात्री के साथ भविष्य में कोई परेशानी या अनहोनी न हो और कोई भी परिचालक किराया लेकर टिकिट न देने की सोचे भी नही और रोड पर खराब होने बाली बस की भी जांच हो की किस कमी से ऐसा हुआ जिस का सुधार किया जा सके ।
0 टिप्पणियाँ