भीम आर्मी ने एसडीएम बिल्सी के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा
बिल्सी /बदायूँ - बदायूँ जिले के बिल्सी तहसील के ग्राम उल्लैंया में कई दिनों से लाइट की समस्या हो गई लाइट की समस्या को लेकर किसान बिजली घर पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे वहाँ पर पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया मामला भीम आर्मी/आजाद समाज पार्टी कांशीराम बदायूँ के संज्ञान में आया तो आजाद समाज पार्टी मंडल उपाध्यक्ष/बदायूँ प्रभारी समीर सागर अपनी टीम के साथ ग्रामीणों की समस्या को सुलझाने पहुँचे एसडीएम बिल्सी के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा व 20 दिन का अल्टीमेट दिया व समीर सागर जी ने कहा अगर इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मैं किसानों के साथ धरना प्रदर्शन पर बैठूँगा चाहें मुझे जेल क्यों न हो जाए!!
0 टिप्पणियाँ