Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विद्यालय में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सिखा प्रकृति का पोषण करना

विद्यालय में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सिखा प्रकृति का पोषण करना |

बिल्सी- आज दिनांक- 09-08-2024 को विद्यालय में किंडर गार्टन के बच्चों के मध्य नरचरिंग नेचर (प्रकृति का पोषण) एक्टिविटी का आयोजन किया गया जिसमे सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया इस एक्टिविटी में बच्चों ने पेड़-पोधों से तरह तरह की आकृति बना कर समझा कि किस तरह सब एक दुसरे से सम्बंधित है तह बच्चों ने पेड़-पौधों की देखभाल व सरंक्षण करना सिखा जिसमे बच्चों ने पौधारोपण के साथ साथ पौधो को पानी देना सीखा | कक्षा अध्यापिकाओं ने सभी बच्चों को उदाहरण देकर समझाया कि सभी पौधे हमारी तरह ही होते हैं | इस मौके पर विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने कहा कि प्रकृति भी मनुष्य की तरह ईश्वर की रचना का एक हिस्सा है । प्रकृति ही एकमात्र माध्यम है | जो इंसान का भरण पोषण करती है विद्यालय निदेशिका साधना वार्ष्णेय ने कहा कि आज हम अपने स्वार्थ के लिए प्रकृति का दोहन करते जा रहे हैं और उसे तहस नहस कर रहे हैं। इससे न सिर्फ मानव जाति बल्कि पूरी सृष्टि खतरे में पड़ गई है। इसलिए हमें प्रकृति का पोषण एक मानव जीवन की तरह करना चाहिए प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा सभी को पौधे से प्रेम करना चाहिए हमें रोज पौधो में पानी देना चाहिए उनकी देखभाल करनी चाहिए | इस मौके पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी व समस्त स्टाफ मौजूद रहा |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ