बदायूँ 16 अगस्त। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि उ०प्र० माटीकला विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना में निःशुल्क माटीकला टूलकिट्स एवं पगमिल वितरण योजना के अन्र्तगत प्रजापति समाज के जिन आवेदको द्वारा उ०प्र० माटीकला बोर्ड बदायूँ में निःशुल्क माटीकला टूलकिट्स एवं पगमिल वितरण योजना में टूलकिट्स प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन किया है सम्बन्धित आवेदको का साक्षात्कार मुख्य विकास अधिकारी बदायूँ की अध्यक्षता में 21 अगस्त 2024 को प्रातः 10ः00 बजे से विकास भवन सभागार बदायूँ में होना सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने सभी आवेदको को सूचित करते हुए कहा कि वह साक्षात्कार में ससमय उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
0 टिप्पणियाँ