बदायू / गंगा समग्र ब्रज प्रान्त बदायूँ के वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत आज संजरपुर बलजीत में तालाब के किनारे 200 पौधे रोपित करने के क्रम में फलदार व छायादार पौध रोपित किये। रोपित किये पौधों में आम अमरूद, जामुन, हरसिंगर, आदि के पौधों की प्रमुखता रही,
*जिला संयोजक ज्ञानेन्द्र सिंह ने मानव जीवन हेतु वृक्षारोपण की महत्ता को समझते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण नदियों एवं तालाबों के किनारे करने हेतु आग्रह किया।*
वृक्षारोपण कार्यक्रम में जैविक खेती आयाम प्रमुख वीरेश तोमर जी, उझानी खंड वृक्षारोपण आयाम के सुमनवीर सिंह सोलंकी, माधुरी सोलंकी, रेखा, धर्मपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रमोद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ