“शिक्षा सप्ताह” के अन्तर्गत विद्यालय में किया गया विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन।
बिल्सी:- नगर के बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में आज दिनांक- 25-07-2024 को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा 22-28 जुलाई, 2024 तक "शिक्षा सप्ताह" मना रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में यह सप्ताह भर चलने वाला उत्सव राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 द्वारा शुरू किए गया |
हमारे देश भर में शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता शिक्षा सप्ताह का उद्देश्य शिक्षार्थियों, शिक्षकों, नीति के बीच सहयोग और नवाचार की भावना को बढ़ावा देना है। यह सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने, चुनौतियों पर चर्चा करने आदि के लिए एक मंच प्रदान करता है |
आज “शिक्षा सप्ताह” के अन्तर्गत चौथा दिन सांस्कृतिक गतिविधियों का रहा सभी विद्यार्थियों ने संबंधित पाठ्यक्रम के अनुसार विज्ञान प्रोजेक्ट तैयार किए तथा कक्षा तीन से छह तक के विद्यार्थियों के लिए मिट्टी के बर्तन बनाने की कार्यशाला भी आयोजित की गई।
इसके बाद विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं ने त्वचा की देखभाल, बालों की देखभाल और बुनियादी मेकअप अनुप्रयोगों सहित सौंदर्य एवं कल्याण कार्यशालाका आयोजन किया गया व खाद्य विज्ञान में छात्रों ने पारंपरिक भोजन पकाने और परोसने के बारे में सीखा। अंत में गृह विज्ञान गतिविधि में छात्रों ने आवश्यक सिलाई, बेसिक सिलाई, कॉर्केट, बटन लगाना और कढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करते हुए विभिन्न गतिविधियां सीखीं। प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय व राज कुमार गुप्ता ने किया जिसमे विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी, प्रशासक अमित माहेश्वरी व समस्त स्टाफ मौजूद रहा |
0 टिप्पणियाँ