Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बच्चों व् शिक्षकों ने एक पेड़ माँ के नाम रोपा पौधा, देखरेख का लिया संकल्प

बच्चों व् शिक्षकों ने एक पेड़ माँ के नाम रोपा पौधा, देखरेख का लिया संकल्प  
बिल्सी-: आज दिनांक- 10-07-2024  दिन बुधवार को बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशवासियों को ग्लोबल वार्मिंग जैसी चुनौतियों से बचने के लिए “एक पेड़ माँ के नाम” का  जो अभिनव आह्वान किया है उसी श्रृंखला के तहत विद्यालय प्रांगण में बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा पौधा रोपण किया गया एवं बच्चों द्वारा पौधो की देखरेख की शपथ ली गयी इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय व साधना वार्ष्णेय ने कहा कि एक पेड़ मां के समान है। जैसे मां अपने बच्चों को सजाती एवं संवारती है, भोजन कराती है, ठीक उसी तरह एक पेड़ हमें फल एवं शुद्ध हवा देता है। जिससे हम आज खुली सांस ले पा रहे है, इसलिए मेरा सभी से आग्रह है कि आप सभी विद्यार्थी अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगायें और उसे पेड़ बनते तक देखभाल करें। विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने इस अवसर पर बताया  "मिल जुलकर हम वृक्ष लगायें,  वातावरण को स्वच्छ बनायें" नारे के साथ वृक्षों के लाभ और महत्व को समझाया। उन्होंने प्रत्येक विद्यार्थी को अपने घर में पांच पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया और उसकी देखभाल का संकल्प दिलाया | इस मौके पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी व समस्त स्टाफ मौजूद रहा |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ