Hot Posts

6/recent/ticker-posts

04 अगस्त तक आईटीआई में प्रवेश हेतु करें ऑनलाइन आवेदन

04 अगस्त तक आईटीआई में प्रवेश हेतु करें ऑनलाइन आवेदन

बदायूँ : 22 जुलाई। आईटीआई के प्रधानाचार्य एस0 के0 वार्ष्णेय ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में छः राजकीय औधौगिक प्रशिक्षण संस्थान, बदायूँ संस्थान कोड-034, दातागंज संस्थान कोड-404, बिसौली संस्थान कोड 162, बिल्सी संस्थान कोड-191, दहगवा संस्थान कोड-466 एवं कादरचौक संस्थान कोर्ड-467 संचालित है एवं सात निजी संस्थान संचालित है। राजकीय संस्थान बदायूँ बिल्सी में टाटा टैक्नोलॉजी के अन्तर्गत मी इस वर्ष प्रवेश किये जाने है, फार्म भरने हेतु शैक्षिक योग्यता कक्षा 10 व कक्षा 08 उत्तीर्ण है। ऑनलाइन आवेदन की सुविधा 04 अगस्त 2024 रात्रि 12 बजे तक उपलब्ध रहेगा।
उन्होंनें बताया कि अभ्यार्थियों को फार्म भरने हेतु वेवसाइट www.scvtup.in को खोलना है तथा उस पर बने लिंक ऑनलाइन सबमिशन ऑफ एडमिशन फॉर सेशन 2024-25 फॉर गवर्मेन्ट/प्राईवेट आईटीआई पर क्लिक कर अपना फार्म भरना होगा, अभ्यार्थी को ऑनलाइन आवेदन से पूर्व ओटीपी से मोबाइल नम्बर का सत्यापन कराना होगा फार्म भरने के पश्चात उसे प्रिव्यू वाले पृष्ठ का अंकित प्रोसीड फॉर पेमेंट के लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन भुगतान करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की सुविधा 04 अगस्त 2024 रात्रि 12 बजे तक उपलब्ध रहेगा।
उन्होंनें बताया कि बदायूँ जनपद के सभी संस्थानों के क्रियाशील व्यवसायों में इलैक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, प्लम्बर, कोपा, कास्टोमोलौजी, ड्रेसमेंकिग, स्वीइंग टैक्नोलोजी, फैशन टैक्नोलोजी, आर०ए०सी०, शीटमेटल, वायरमैन, ई०पी०डी० एम०एम०वी०. ड्राफटमैन सिविल, आई०सी०टी०एस०एम०, एम०सी०ई० पेन्टरजनरल, इलैक्ट्रानिक्स, पी०पी०ओ०, फिजियोथरेपी, स्टैनो हिन्दी/अंग्रेजी इन्सुमेंट मैकेनिक टर्नर, मशीनिष्ठ आदि । टाटा टैक्नोलौली के अन्तर्गत व्यवसाय एम०एम०वी०, प्लम्बर रोवोटिक्स आदि हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ