Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मेरा वोट मेरा अधिकार मेरी ताकत - रितु शाक्य

मेरा वोट मेरा अधिकार मेरी ताकत - रितु शाक्य

बिल्सी - आज नगर बिल्सी में पूर्व सभासद विनोद बाबू मौर्य के आवास पर महिलाओं ने एक सामूहिक बैठक की जिसमें रितु शाक्य ने समस्त महिलाओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि हर काम छोड़कर जाति धर्म से ऊपर उठकर बिना किसी भय दबाव या लालच के अपने देश के लिए अपने संविधान के सम्मान में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें साथ ही अपने पड़ोसी रिश्तेदारों को भी जरूर बताएं आगामी 7 मई 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव में हर हाल में अपने बूथ पर वोट अवश्य दें।
इस दौरान नन्हीं देवी भावना मौर्य शीतल शाक्य अनुराधा नेहा शाक्य विमला देवी अनार देवी कमला देवी मीना मौर्य स्वाती माहेश्वरी वर्षा माहेश्वरी के साथ दर्जनों महिलाओं ने मतदान करने की शपथ ली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ