होली चौक पर धूमधाम से मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती।
बिल्सी ।नगर के मोहल्ला संख्या 2 होली चौक पाकड़ मोहल्ला पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम बाबा साहेब के चित्र को नमन कर पुष्प अर्पित के जोर शोर से नारे लगाते हुए जयंती मनाई
इस मौके पर सभासद अजीत गुर्जर, प्रखर महेश्वरी, उमेश बाबू, विकास सागर ,तौफीक, रिंकू सागर ,दीपक सागर , ब्रिजेश सागर ,चंदशेखर, आकाश ब सभी समाज के लोगों के साथ जयंती को मनाया गया जिस में बहुत से लोग उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ